728 x 90
Advertisement

नहीं रहें अभिनेता इरफ़ान खान

नहीं रहें अभिनेता इरफ़ान खान
Image Credit - Manoramaonline

अभिनेता इरफ़ान खान की आज 29 अप्रैल को मृत्यु हो गई। दो दिन पहले कोलोन इन्फ़ैकशन होने के बाद उन्हें कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 53 साल के इरफ़ान सन 2018 से एंडोन्यूरोक्राइन कैंसर से लड़ रहे थे। इरफ़ान खान की मृत्यु की जानकारी सबसे पहले फिल्म मेकर शूजीत सरकार ने ट्विटर पर एक भावुक ट्वीट करके दी। अब उनके परिवार ने भी इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी है। उनके परिवार में पत्नी सुतपा और दो बच्चे बाबील और आयन है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही इरफ़ान खान की माँ की भी मृत्यु हो गई थी। लॉकडाउन के कारण इरफ़ान खान अपनी माँ के अंतिम दर्शनों के लिए नहीं जा सके थे और उन्होने विडियो कॉल पर ही उनकी अन्त्येष्टि में हिस्सा लिया था।

पिछले दो सालों से कैंसर से लड़ रहे इरफ़ान खान की आखिरी फिल्म “अँग्रेजी मीडियम” थी जिसमें उन्होने एक सीधे-सादे पिता का रोल किया था जो अपनी बेटी की विदेश में पढ़ने की इच्छा को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहता है। यह फिल्म लॉक डाउन से कुछ ही दिन पहले रीलीज़ हुई थी। बाद में इसे “OTT” पर दोबारा रीलीज़ किया गया था।

ज़िंदगी में कई उतार चढ़ावों से गुजरे इरफ़ान खान ने टीवी और बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया। “लंच बॉक्स”, “पिकू”, “मक़बूल”, “पान सिंह तोमर” से लेकर “स्लम डॉग मिलिनेयर”, “लाइफ ऑफ पाइ”, “स्पाइडर मैन” और “जुरासिक वर्ल्ड” जैसी फिल्मों में यादगार रोल करने वाले इरफ़ान खान के इस तरह अचानक चले जाने से पूरी फिल्म इंडस्ट्री और उनके प्रशंसक सकते में है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Cancel reply

0 Comments