728 x 90
Advertisement

हर भाषा से है प्यार बेनी दयाल के “बदतमीज़ दिल” को : जन्मदिन विशेष

हर भाषा से है प्यार बेनी दयाल के “बदतमीज़ दिल” को : जन्मदिन विशेष

एक वो वक़्त था जब गानों और गायकों की उम्र कई दशकों तक की हुआ करती थी. किशोर दा, लता दीदी, मोहम्मद रफ़ी, मुकेश, मन्ना डे, सुरैया जैसे गायन के महारथी तो उम्र से परे हैं, अमर हो चुके है.

नयी पीढ़ी के गायकों में, कुमार शानू, अलका याग्निक, उदित नारायण, सोनू निगम, शान, केके, कविता कृष्णमूर्ति, श्रेया घोषाल आदि ने भी काफी लंबे समय तक श्रोताओं के दिलों पर राज किया.

लेकिन टेक्नोलॉजी के विकास और श्रोताओं की बदलती पसंद ने गायकों की उम्र बहुत कम कर दी. पहले जो गायक दशकों तक सुने जाते जाते थे, अब वे केवल कुछ गानों तक ही सिमट कर रह गए. ऐसे में बस गिनती के गायक है जो श्रोताओं के ज़ेहन और उनकी पसंद में छाए रहे हैं. बेनी दयाल उन्हीं चंद गायकों में से है जो पिछले कई सालों से केवल अपने हिंदी गानों के ज़रिए ही नहीं बल्कि अपने मराठी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, बांग्ला और गुजराती गानों के ज़रिए भी संगीतप्रेमियों की फेवरिट लिस्ट में काबिज़ है.

 

Advertisement



13 मई 1984 को अबू धाबी, दुबई में जन्में बेनी दयाल का पैतृक निवास केरल के कोल्लम जिले में स्थित है. उनकी प्रारंभिक शिक्षा अबू धाबी इंडियन स्कूल में हुई तथा उसके बाद उन्होंने “मद्रास क्रिस्चियन कॉलेज” से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर किया. 2016 में उन्होंने एक निजी समारोह में अपनी गर्लफ्रेंड कैथरीन थंगम से शादी कर उन्हें अपनी जीवन संगिनी बना लिया.

कई भाषाओँ पर एक जैसी पकड़ के बारे में पूछे जाने पर बेनी दयाल ने एक मशहूर अख़बार को दिए साक्षात्कार में कहा था कि उन्हें हर भाषा से प्यार है. और चूंकि वे दिल से गाते है, शायद इसलिए उनके गानों से श्रोता इतना जुड़ाव महसूस करते है. बेनी का मानना है कि प्रत्येक गायक को अपनी एक अलग शैली विकसित करनी चाहिए. सुर में तो सभी गाते है लेकिन वह गायन शैली होती है पहचान बनाती है. अपने गायन की इन्हीं खूबियों की वज़ह से बेनी कई पुरस्कार जीत चुके हैं जिनमें फिल्म ग़ज़नी के गाने “कैसे मुझे तुम मिल गई...” के लिए फिल्मफेयर का आर. डी. बर्मन न्यू म्यूजिक टैलेंट अवार्ड तथा फिल्म जाने तू या जाने न के गाने “पप्पू कांट डांस” के लिए स्टारडस्ट अवार्ड शामिल है.

आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं बेनी. आप ऐसे ही सुपरहिट गाने गाते रहे और श्रोताओं को अपना दीवाना बनाते रहे.

बेनी दयाल के कुछ चुनिंदा सुपरहिट गानों की फेहरिस्त:

1. पप्पू कांट डांस... (जाने तू या जाने ना)
2. नज़रें मिलाना... नज़रें चुराना... (जाने तू या जाने ना)
3. कैसे मुझे तुम मिल गई... (ग़ज़नी)
4. दम दम... (बैंड बाजा बारात)
5. छूमंतर ... (लेडीज़ वर्सेस रिकी बहल)
6. दारू देसी... (कॉकटेल)
7. डिस्को दीवाने... (स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर)
8. लत लग गई... (रेस 2)
9. बदतमीज़ दिल... (ये जवानी है दीवानी)
10. बेशर्मी की हाइट... (मैं तेरा हीरो)
11. लोचा-ए-उल्फत ... (2 स्टेट्स)
12. तू ही तो है करार मेरा... (हॉलिडे )
13. बैंग बैंग... (बैंग बैंग)
14. उफ्फ मेरे दिल में... (बैंग बैंग)
15. नाच मेरी जान... (एबीसीडी 2)
16. लेट्स नाचो... (कपूर एंड संस)
17. उड़े दिल बेफिक्रे ... (बेफिक्रे)
18. दिल डिस्को डिस्को बोले... (ए जेंटलमैन)
19. जय जय शिवशंकर ... (वॉर)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Cancel reply

0 Comments